News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल सरकार हिमाचल में दमा, टीबी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को होम आईसोलेशन में रखेगी। परिवार वालों को विश्वास में लेने के बाद ही इन्हें अलग कमरे में रखा जाएगा। व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार ने जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं। पहले व्यवस्था वहां लागू होगी, जिन लोगों के घर गांव व शहरों से दूर हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने बताया कि डीसी को यह आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। कुछ समय पहले हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव का मात्र एक मामला रह गया था, लेकिन बाहरी राज्यों में रह रहे हिमाचल के लोगों को प्रदेश में लाना जरूरी था। इनमें कई संक्रमित होकर आए हैं लेकिन हिमाचल में कोई कोरोना पॉजिटिव का गंभीर मामला नहीं है। 10 दिन में 90 फीसदी लोग ठीक हो जाएंगे।
Recent Comments