News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश में स्कूली छात्रो को प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप दिए जाते थे परन्तु , इस बार स्कूली छात्रों को लैपटॉप की जगह स्मार्ट फोन मिलेंगे। शिक्षा विभाग ने इसकी सप्लाई सभी जिलों को भेज दी है और अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्मार्टफोन के आबंटन के लिए समय मांगा गया है। आशा है कि अगले सप्ताह आचार संहिता से पहले स्कूली छात्रों को ये स्मार्टफोन मिल जाएंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर के पास मोबाइल की खेप पहुचाई गई है | शैक्षणिक सत्र 2020-21 के मेधावियों को पहले ही सरकार स्मार्ट मोबाइल फोन देने की घोषणा कर चुकी थी, अब नए प्रस्ताव में सभी मेधावियों को फोन देने की योजना है।
इसमें जिला शिमला में ही करीब 1500 मेधावियों को स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। लैपटॉप खरीद कर सरकार का 40 करोड़ से ज्यादा बजट खर्च होता था, लेकिन अब जब छात्रों को स्मार्ट फोन मिलेंगे, तो इस पर कम खर्चा आएगा। छात्रो को स्मार्ट फ़ोन देने से केवल 16 से 17 करोड़ का ही खर्चा सरकार का होगा।
छात्रो को मिलने वाले फ़ोन में पहले से ही ही स्टडी मटीरियल उपलब्ध होगा। मोबाइल फोन की स्क्रीन 6.3 इंच की रहेगी। साथ ही फोन की बैटरी छह हजार एमएएच की है। यह फोन बच्चों को ईयर फोन के साथ दिया जाएगा। साथ ही मोबाइल में टेंपर्ड ग्लास और बैक कवर भी लगे हुए मिलेंगे। मोबाइल फ़ोन मिलने से बच्चो को पढाई में सहायता मिलेगी |
सरकार बचाएगी करोडो का बजट , मेधावी छात्रो को लैपटॉप की जगह दिए जायेगे स्मार्ट फ़ोन

Recent Comments