News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के लाखों दैनिक भोगियों, पार्टटाइम, अनुबंध और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी नियंत्रण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जरूरत के अनुसार रोटेशन पर कर्मचारियों को दफ्तर बुलाएं। रोटेशन के दौरान छुट्टी पर रहने वाले कर्मियों का वेतन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर दिया है। आदेश में स्पष्ट है कि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दफ्तर आने वाले कर्मचारियों की टाइमिंग में भी जरूरत के अनुसार बदलाव होगा। सरकार के इस आदेश के बाद दो लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के अलावा करीब पांच लाख दैनिक भोगी, पार्टटाइम, अनुबंध और आउटसोर्स कर्मियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा यदि जरूरत पड़ती है तो कर्मचारियों को जरूरी काम के समय कभी भी बुलाया जा सकता है।
इन विभागों पर भी लागू रहेंगे आदेश
सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक आरडी धीमान की ओर से जारी आदेशों के तहत संबंधित कंट्रोलिंग अधिकारी आवश्यकता का निर्धारण करेंगे और कार्यालयों में काम करने वाले नियमित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अनुबंध कंसलटेंट, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी और पार्ट टाइम कर्मचारियों का रोस्टर तैयार करेंगे, ताकि सिर्फ जरूरी कार्य को निपटाने के लिए चुनिंदा स्टाफ ही कार्यालय में मौजूद रहे।
सरकार के ये आदेश आपातकालीन-अनिवार्य सेवाओं वाले विभागों के स्टाफ और उनके ड्यूटी के घंटों पर भी लागू रहेंगे। आदेशों के तहत शिफ्ट और काम करने के घंटों में बदलाव किया जाएगा। सरकार के ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
एयर इंडिया की दिल्ली-भुंतर की उड़ान रद्द
वहीं, कोरोना का असर क्षेत्रीय हवाई सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। सोमवार को दिल्ली से चलन वाले एयर इंडिया की उड़ान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक भी उड़ानों के नहीं होने की उम्मीद है। वहीं पवन हंस ने भी प्रदेश के भीतर चल रही तीन उड़ानों को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। पवन हंस ने 23 से 31 तक अपनी तीनों जगहों की उड़ानों की प्रतिबंधित कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटकों के आगमन पर रोक लगाने से एयर इंडिया के साथ पवन हंस को सवारियां नहीं मिल रही है।
जिस कारण उड़ानों में रोक लगा दी है। दिल्ली से भुंतर के लिए एयर इंडिया का 72 सीटर हवाई जहाज सेवा दे रहा है। जबकि पवन हंस का हेलीकॉप्टर चंडीगढ़ से शिमला, भुंतर तथा धर्मशाला के लिए होती है। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव तथा आरपी श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के चलते हवाई उड़ाने नहीं होंगी। एयर इंडिया की उड़ानों की रोक पर कोई आदेश नहीं आए है। इसकी सूचना रोजाना दिल्ली से मिल रही है। जबकि पवन हंस हेलीकॉप्टर की तीनों उड़ानों को 31 मार्च तक रोका गया है।
Recent Comments