Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार का फैसला, प्रदेश भर में मेले, त्योहार खेलकूद प्रतियोगिताएं अगले आदेशों तक स्थगित |

News portals-सबकी खबर (शिमला )

देश में कोरोना की स्थिति को  देखते हुए प्रदेश में मेले, त्योहार और खेलकूद प्रतियागिताएं स्थगित कर दी गई हैं। आगामी आदेश आने तक ये आदेश लागू माने जाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आने तक प्रदेश के वे सभी प्रकार के मेले, त्योहार और खेलकूद प्रतियोगिताओ  को स्थगित करने की अधिसूचना जारी की गई है, जहां जनसमूह एकत्रित होता है।

बताया जा रहा है कि कुछ विशेष धार्मिक आयोजनों में जनसाधारण के लिए एकत्र न होने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और उन्हें अपनी यात्रा अथवा आयोजनों को पुर्ननियोजित करने के लिए कहा जा रहा है। गौर हो कि प्रदेश के मंडी, शिमला और कांगड़ा जिले में ऐसे संस्थानों की व्यवस्था की गई है, जहां पर संभावितों को निगरानी में रखा जाएगा, ताकि कोरोना के खतरे को रोका जा सकेगा। सचिव ने कहा है कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों सहित सभी चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, आईजीएमसी में संदिग्ध कोरोना मरीज़ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

यह हांगकांग से शिमला आया था, लेकिन अब मामला नेगेटिव आने के बाद प्रभावित को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा शुक्रवार को कांगड़ा में दो कोरोना संभावित टीएमसी में दाखिल किए गए हैं। गौर हो कि प्रदेश सरकार इस पर कड़ी नज़र रखे हुए है। कोरोना का इलाज लेने और देने में सुस्ती या लापरवाही बरतने पर सख्त दंड का भी प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ने ऐपेडेमिक एक्ट 1897 के तहत अधिनियम जारी किए है, जिसमें सभी सरकारी व निजी क्लीनिक के चिकित्सा अधिकरियों को ऐसे व्यक्ति, जो कोविड-19 प्रभावित देशों की हाल ही में यात्रा कर भारत आए हैं और खांसी, बुखार, जुकाम अथवा सांस लेने मे तकलीफ जैसे लक्षणों के साथ चिकित्सीय परामर्श के लिए आ रहे हैं, की सूचना संबंधित जिला सर्विलांस यूनिट को देना अनिवार्य माना गया है।

गौर हो कि डब्लूएचओ ने कोरोना को ऐपेडेमिक घोषित कर दिया है। लिहाज़़ा प्रदेश में भी इसे लेकर कड़ी ऩजर रखी जा रही है। इस पर गौर करें तो अब यह अधिनियम आयुष चिकित्सा अधिकारियों पर भी लागू होंगे। यदि कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षणों की संभावनाओं अथवा पुष्टि सहित प्रकाश में आता है और उपचार व बचाव के उपायों को अपनाने या मानने से मना करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Read Previous

एक अमरीकी नागरिक; दूसरा नेपाली मूल का, जांच को भेजे दोनों के सैंपल |

Read Next

शिमला में भूस्खलन, मलबे में दबे 3 को किया रेस्क्यू….

error: Content is protected !!