News portals-सबकी खबर (नई दिल्ली )
कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच के अंतर को बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्र के निर्देश के मुताबिक, कोवीशील्ड के दोनों डोज के बीच अब कम से कम छह से आठ हफ्ते का अंतर होना चाहिए। फिलहाल दोनों के बीच का अंतर 28 दिन है।
केंद्र ने स्पष्ट किया कि यह फैसला कोवैक्सीन पर लागू नहीं होगा। केंद्र सरकार के मुताबिक, नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद यह फैसला लिया जा रहा है, जिसका अमल राज्य सरकारों को करना होगा। दावा किया गया है कि अगर वैक्सीन का दूसरी डोज छह से आठ हफ्ते के बीच दिया जाता है, तो यह ज्यादा असरदार साबित होगी।
Recent Comments