News portals-सबकी खबर (नाहन)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश भर में 8 दिसम्बर, 2021 से चलाये जा रहे विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला सिरमौर में भी इसी दिन से यह अभियान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आरम्भ किया जाएगा। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिरमौर सिम्पल सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग से अनुमोदित दल जिसमें नितिका कला मंच नाहन विधानसभा क्षेत्र, धाल्टा कला मंच श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र, चूड़ेश्वर कला मंच पच्छाद विधानसभा क्षेत्र, सरस्वती कला मंच पांवटा विधानसभा क्षेत्र में 8 दिसम्बर से इस अभियान की शुरुआत करेंगे जबकि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लोक संस्कृति कला मंच 17 दिसम्बर से यह अभियान आरम्भ करेगा।सिम्पल सकलानी ने बताया कि इन योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरल भाषा में लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह इस अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाएं ताकि उनकी पंचायत के अधिक से अधिक लोगों को इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके तथा वह इसका भरपूर लाभ भी ले सकें।
Recent Comments