News portals -सबकी खबर (शिमला) राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राज भवन शिमला से मण्डी और कुल्लू जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री ले जाने वाले तीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित की जाएगी। इस राहत सामग्री में कंबल, किचन सेट, स्वच्छता किट और तिरपाल उपलब्ध करवाए गए हैं।
राज्यपाल ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में रेडक्रॉस महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी रेडक्रॉस सोसायटी विभिन्न राहत और बचाव गतिविधियां चला रही हैं।
राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे शिमला के मंडलायुक्त संदीप कदम सहित राज्य रेडक्रॉस के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
राज्यपाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाई

Recent Comments