News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर में खंड स्तरीय युवा महोत्सव में पारंपरिक विधाओं का आयोजन सैनधार के पराड़ा में संपन्न हुआ।जिसमें लोक गीत, लोक नृत्य, एकांकी व पारंपरिक वाद्य यंत्रों इत्यादि विधाओं में विभिन्न युवा मंडलों ने भाग लेकर जिला स्तर के लिए स्थान बनाया।सैनधार के पराड़ा में नोडल युवा मंडल पराड़ा द्वारा खंड स्तरीय एक दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम पराड़ा के सामुदायिक मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का बाग चिंतामणि शर्मा उपस्थित रहे|साथ ही प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर आगामी दौर के लिए संदेश दिया। नोडल युवा मंडल पराड़ा के प्रधान अर्जुन अत्री ने बताया कि खंड स्तरीय लोक गीत में नोडल युवा मंडल पराड़ा को प्रथम, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का बाग के नोडल मंडल को दूसरा स्थान हासिल हुआ। वहीं नोडल युवा मंडल भेणू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।लोक नृत्य की प्रस्तुति में बेचड़ का बाग युवा मंडल ने बाजी मारी। वहीं, युवा मंडल पराड़ा को दूसरा स्थान हासिल हुआ। युवा महोत्सव के एकांकी की प्रस्तुति में युवा मंडल भेणू कांदल को प्रथम, जबकि युवा मंडल दीद बगड़ को दूसरा स्थान हासिल हुआ। वहीं, कत्थक नृत्य की प्रस्तुति में पराड़ा श्वेता अत्री को प्रथम स्थान, जबकि दांउ क्यारगा की अंजिता को दूसरा स्थान मिला। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति में युवा मंडल दीद बगड़ को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इस दौरान जिला खेल समन्वयक रमा शर्मा ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं से युवा मंडलों को अवगत करवाया। वहीं, मुख्यातिथि ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के साथ संस्कृति एवं लोक परंपराओं को जीवित रखने का आह्वान किया। नोडल युवा मंडल के पदाधिकारी विकास, अर्जुन, देवेंद्र, हिम्मत, मोहन, लेखराज, राजेश, मदन गोपाल के अलावा महिला मंडल व पूर्व पंचायत प्रधान सुमित्रा इत्यादि गणमान्य इस दौरान मौजूद रहे।
Recent Comments