न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
पांवटा साहिब एक कलयुगी पोते ने दादा की जमकर पिटाई कर दी। 200 रुपये देने से मना करने पर नाराज पोते ने डंडे से हमला कर दादा को लहूलुहान कर दिया है। लोगों ने घायल को सिविल अस्पताल पांवटा में उपचार को पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर , परिजन घायल को हरियाणा के एक अस्पताल लेकर गए हैं।
पांवटा साहिब के केदारपुर निवासी गुरदयाल सिंह(84) से उसके पोते ने दो सौ रुपये की मांगे। पैसे नही मिलने पर पोते ने बुजर्ग दादा को डंडे से जमकर पीटा। हमले में बुजुर्ग के आंख, नॉक व सिर पर चोटें आई है। पड़ोसियों ने चीखने की आवाज सुनी।
पहले ही नशे में पोते ने अपने दादा से 200 रुपये मांगे थे। दादा ने मना किया। तो डंडे से बुरी तरह पोते ने अपने दादा को पीटना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर बुजुर्ग के बेटे ने रिक्शा पर घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल पांवटा के बरिष्ठ डॉ एवी राघव ने कहा कि आंख व नाक में काफी गंभीर चोटे आई है। प्राथमिक उपचार के बाद नाहन रैफर कर दिया है।
उधर, डीएसपी पांवटा सोमदत ने पुष्टि की है। पांवटा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।
Recent Comments