News portals-सबकी खबर (नाहन)
नाहन में दो वर्ष बाद फिर से भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा होगी। यह यात्रा तीन जुलाई को आयोजित की जाएगी। रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से शिरकत करेंगे। इसी सिलसिले में भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा मंडल नाहन की एक विशेष बैठक नाहन में संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से नाहन में भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन इस वर्ष पूरे विधि-विधान के साथ भव्य रथ यात्रा नाहन में निकाली जाएगी।
भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चंद बंसल, मुख्य सलाहकार सतीश गर्ग व महामंत्री भुवन जोशी ने बताया कि इसके लिए कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है। यात्रा के कार्यक्रम के तहत पांच जून से 29 जून तक प्रात: साढ़े पांच बजे प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 24 जून से 30 जून तक श्री जगन्नाथ मंदिर नाहन में श्रीमद्भागवत पुराण की कथा आरंभ होगी। दो जुलाई को श्री चैतन्य गोड़ीय मठ चंडीगढ़ के भक्तों द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी का संकीर्तन सायं छह बजे से आरंभ किया जाएगा।तीन जुलाई को प्रात: आठ बजे पूर्णाहुति के उपरांत पालकियों में भगवान श्री जगन्नाथ जी बलभद्र व सुभद्रा आरूढ़ होकर बड़ा चौक से हिंदू आश्रम होते हुए गुरुद्वारा दशमेश अस्थान में पहुंचेगी, जहां पर स्वागत कार्यक्रम होगा। तत्त्पश्चात पुलिस लाइन के माता बालासुंदरी मंदिर के अलावा मां कालीस्थान मंदिर में स्वागत के बाद श्रद्धालुओं का जत्था भगवान श्री जगन्नाथ जी की पालकियों के साथ चौगान मैदान में पहुंचेगा जहां पर विशालकाय रथ में पालकियों को आरूढ़ कर पूजा-अर्चना के बाद छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।तीन जुलाई को प्रात: 10 बजे पालकी यात्रा के उपरांत चौगान मैदान से श्री विग्रहों को रथ पर आरूढ़ करके और आलौकिक छप्पन भोग अर्पित कर रथ का शुभारंभ साढ़े 10 बजे होगा। रथ पर सवार पालकियां व भगवान श्री जगन्नाथ बलभद्र व सुभद्रा मालरोड, गुन्नूघाट, पक्का टैंक, रानीताल व कच्चा टैंक स्थित सर्कुलर मार्ग से कच्चा टैंक पहुंचेगी।
Recent Comments