News portals-सबकी खबर (नाहन )
प्रदेश सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक का शत्-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने तथा देशभर में प्रथम आने की उपलब्धि पर रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित विधायक नाहन डा. राजीव बिंदल ने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का शत्-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
जिला के धगेड़ा चिकित्सा खंड ने वैक्सीन की दूसरी डोज के 85905 के लक्ष्य को पार करते हुए 99645 लोगों को वैक्सीन लगाकर 116 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया है, जिसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डा. मोनिशा अग्रवाल और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस अवसर पर डा. राजीव बिंदल ने कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन कार्य में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डा. मोनिशा अग्रवाल सहित 10 डाक्टर, तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, 16 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 101 आशा कार्यकर्ता और खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा के स्टाफ के सदस्य शामिल रहे। इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डा. मोनिशा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा विनय गुप्ता, अध्यक्ष नगर परिषद नाहन श्यामा पुंडीर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Recent Comments