News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना संक्रमण से घबराए पड़ौसी
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में एक दम्पत्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जब उनके बच्चों के नजदीक जाने से लोग कतराने लगे तो दूसरी जगह रह रही दादी बेखौफ पंहुच गई। सिरमौर जिला के सरांह में अपने एक परिचित डॉक्टर के पास इलाज करवाने गए इन दोनों के कॉविड टेस्ट की रिपोर्ट पोजीटिव आने पर इन्हें कोविड सेंटर में भर्ती किया गया। उक्त पति-पत्नी उन्हें घर पर ही आइसोलेट करने की अपील संबंधित स्वास्थय अधिकारी से कर चुके हैं संबंधित अधिकारी के अनुसार ऐसा करने से कोरोनावायरस संक्रमण फैलने का खतरा है।
बीएमओ सरांह डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि, रिपोर्ट नेगेटिव आते ही इन्हें घर भेजा जाएगा। इनके तीन छोटे-छोटे बच्चे अकेले रह गए तो देखभाल के लिए की साल से दूसरे भाई के साथ दो किलोमीटर दूर रह रही 60 साल की दादी बैखौफ आ धमकी। आस-पड़ोस के लोगों को संक्रमण फैलने के डर से इनकी मदद नहीं कर पा रहे है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ यशवंत चौहान ने बताया कि, प्रशासन द्वारा एहतियातन उक्त परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है।
Recent Comments