News portals- सबकी खबर (शिमला)
खिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रधान शिक्षा सचिव देवेश कुमार, शिक्षा निदेशक उच्च डॉ अमरजीत शर्मा, शिक्षा निदेशक प्रारंभिक डॉ वीरेन्द्र शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों, सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री तथा कार्यकारिणी ने सरकार का एसएमसी शिक्षको की आकस्मिक छुट्टियां, मातृत्व अवकाश देने, धारा 10 ओर धारा 9 को हटाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।
प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2555 शिक्षको के भविष्य को सुरक्षित करते हुए संगठन की सबसे पुरानी मांग को माना है। हम प्रदेश के समस्त शिक्षको की तरफ से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से कर्मचारियों के हित मे लिए फेसलो से साफ है कि मुख्यमंत्री हर वर्ग का ध्यान रखते है। हम आजीवन मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे।
Recent Comments