News portals -सबकी खबर (नाहन) शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले CAREER ACADEMY NAHAN ने छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए एक और कदम बढ़ाया|पिछले वर्ष के CAREER ACADEMY ने SCHOLARS HOME PAONTA SAHIB में WEEKEND PROGRAM में बच्चों को IIT JEE ,NEET एवं 9th & 10th के लिए FOUNDATION की कोचिंग CLASSES दी, लेकिन इस वर्ष CAREER ACADEMY SCHOLARS में रेगुलर ट्यूशन व कोचिंग CLASSES शुरू की है|CAREER ACADEMY NAHAN के मार्गदर्शन में CAREER ACADEMY SCHOLARS के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी| जिसमे 11th & 12th (SCIENCE) के लिए (NIRMAN BATCH) चलाया जायेगा जिसमे NEET(UG), IIT-JEE , NDA एवंम 9th & 10th के लिए (UJJWAL BATCH) चलाया जायेगा जिसमे FOUNDATION COURSE व अन्य Olympiad कोचिंग दी जाएगीICAREER ACADEMY NAHAN 2002 से इन सभी परीक्षाओं की कोचिंग देता आ रहा है जिसमें पिछले वर्ष अंश अग्रवाल (IIT-ROORKEE), अनिरुद्ध (IIT MANDI) व शशांक ने NEET की परीक्षा में 650 अंक प्राप्त कर (GMCH CHD.) में अपना चयन करवाया है इतना ही नहीं 12 बच्चों ने NIT(NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY) (ENGINNERING) व 10 बच्चों ने MEDICAL COLLEGE(MBBS) में भी चयन हुआ हैICAREER ACADEMY के निर्देशक श्री मनोज राठी व श्री ललित राठी एवंम SCHOLARS HOME के निर्देशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बताया कि पहले बच्चे विभिन प्रकार कि कोचिंग के लिए चंडीगढ़ व देहरादून जेसे शहरों में जा कर लाखों रूपये खर्च करते थे जिससे उनका मनोबल टूट जाता था तथा मानसिक तनाव के शिकार भी हो जाते थे, पर अब पौंटा व स्थानीय क्ष्रेत्रो के बच्चों को CAREER ACADEMY SCHOLARS दवारा उनके ही शहर में महानगरों जैसी NEET(UG), IIT-JEE , NDA व अन्य Olympiad कोचिंग दी जाएगीI
Recent Comments