News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर में टमाटर 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो पहुंच चुका है जो आम आदमी की पहुंच से काफी दूर है। जिला में पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सब्जियों के दामों में गिरावट आएगी, मगर बाजारों में भाव कम नहीं हुए हैं। सब्जियों के भाव ने गृहिणियों की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।
आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं। भाव में आए उछाल से कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है। पांवटा साहिब में टमाटर 90 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। शहर में फूलगोभी व मटर के दाम में 10 से 20 रुपए का कमी हुई है, जबकि बाकी सब्जियों में फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बावजूद कमी दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में शहर के लोग परेशान हैं कि आखिरकार पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बावजूद फल और सब्जियों के दाम कब घटेगा।
Recent Comments