News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सिक्खों के पहले गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 553वें प्रकटोत्सव के मौके पर सोमवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर-कीर्तन में भाग लिया। नगर कीर्तन बाजार से होते हुए वाई प्वाइंट, शमशेरपुर तथा बद्रीपुर पहुंचेगा। देर शाम को इसका समापन हुआ। इस नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूलों व कालेजों के बच्चे भी शामिल हुए। स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया।सिक्ख समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में अपनी हाजिरी भरी। एक भव्य व सुंदर पालकी में गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रूकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे। इस दौरान जहां पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है। वहीं नगर कीर्तन में भाग लेने वालों की सेवा के लिए भक्तों ने जलपान व प्रसाद के जगह-जगह स्टाल लगाकर सेवा की। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है।सोमवार को गुरु नानक देव जी के प्रकटोत्सव के मौके पर गुरुद्वारे में कई महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं।पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है। संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है। बहरहाल पांवटा साहिब में गुरु पर्व पर उल्लास का माहौल है।आज रात को सजेगा कवि दरबार गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के मीत प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, प्रबंधक सरदार जगीर सिंह और कैशियर गुरमीत सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ नवंबर मंगलवार को गुरु महाराज का प्रकटोत्सव है।
इस दौरान निशान साहब झुलाए जाएंगे। अमृत संचार होगा। सारा दिन विशेष दीवानसजेगा जिसमें स्कूलों के बच्चे, बाहर से आए हुए रागी व ढाढी जत्थे व स्थानीय रागी कीर्तन द्वारा संतों का निहाल करेंगे। रात आठ बजे से कवि दरबार सजेगा जिसमें दूर-दूर से आए कवि गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे।
Recent Comments