Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

ज्ञान गोदड़ी जत्था उत्तराखंड के कुल्हाल में गिरफ्तार ./…विवादित स्थल हरिद्वार में हर की पैड़ी हुआ था रवाना ।

न्यूज पोर्टल्स: सबकी ख़बर

ज्ञान गोदड़ी शनिवार को एक जत्था उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित मूल स्थान पर जाने पर कुल्हाल में रोक लिया गया। उत्तरखंड सीमा कुल्हाल में जत्थे को रोके जाने से नाराज होकर जमकर नारेबाजी भी की गई।

शनिवार को आल इंडिया सिंख कांफ्रेंस का जत्था , हर की पैड़ी स्थित श्री ज्ञान गोदड़ी साहिब को पांवटा से निकला था। सिखों की ये मान्यताहै कि प्रथम गुरु गुुरु नानक देव जी कई दिनों तक हरिद्वार में रहे थे। यहां प्रवचनों के माध्यम से उन्होंने अनुयायियों को ज्ञान दिया।

जहां गुरु ठहरे, उस स्थान को सिख ज्ञान गोदड़ी कहते हैं। समुदाय का मानना है कि इस स्थान पर पहले गुरुद्वारा था। अब वहां स्काउट गाइड का कार्यालय और पालिका बाजार बना दिया गया है। इसी विवादित स्थल पर गुरुद्वारा बनाने की मांग कर रहे हैं। आल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष गुरचरण सिंह बब्बर हर साल हरकी पैड़ी कूच का ऐलान करते रहे है।

शनिवार को तहसीलदार विकासनगर प्रकाश शाह, डीएसपी भूपिंदर सिंह धोनी, एसएचओ एसके जोशी की टीम ने जत्थे को रोक लिया।जत्थे की अगुवाई कर रहे आल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष गुरशरण सिंह बब्बर ने कहा कि समुदाय की आस्था से जुड़ा मुद्दा है।
ज्ञान गोदड़ी का स्थल गुरुनानक देव जी से जुड़ा है। सिख समाज इसे गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी बताते हुए इस स्थल को स्काउट एंड गाइड से लेने की मांग करता आया है। कई वर्षो से सिख समुदाय यहाँ गुरुद्वरा बनाने की मांग करता आ रहा है। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने इस तरफ कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अपनी इसी मांग को लेकर सिख जत्था उत्तराखंड के लिए रवाना होता है। लेकिन हर बार उन्हें सीमा पर ही रोक दिया जाता है।

शनिवार को भी हिमाचल उत्तराखंड सीमा पर कुल्हाल बॉर्डर से उत्तराखंड पुलिस ने सिख जत्थे को हिरासत में ले लिया है। सिख जत्था आल इंडिया सिख कांफ्रेंस के अध्यक्ष गुरशरण सिंह बब्बर की अगुवाई में पांवटा साहिब पहुंचा था जिसके बाद यहाँ से उतराखंड की तरफ रवाना हुआ था। उत्तराखंड पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सीमा पर पुलिस फ़ोर्स ने बॉर्डर एरिया कुल्हाल को छावनी में तब्दील कर दिया था ।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा कुल्हाल बोर्डेर पर भारी सख्या में पुलिस फ़ोर्स की तेनातगी की थी । विवादित हरिद्वार में हर की पौड़ी स्थित ज्ञान गोदड़ी जाने की फ़िराक में जत्था था। किसी तरह से कानून व्यवस्था ख़राब न हो इसलिए सिख जत्थे को रोकने के लिए सीमा पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई । बीती रात से ही उत्तराखंड पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुका था। कुल्हाल बॉर्डर एरिया को सील किया गया। पांवटा साहिब होकर उत्तराखंड जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें उतराखंड में दाखिल होने दिया जा रहा था। इसी बीच गुरशरण सिंह बब्बर की अगुवाई में जत्थे ने उत्तराखंड में दाखिल होना चाहा जहाँ से सभी की पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Read Previous

रोनाहट बाज़ार में घुसा तेंदुआ 4 लोग घायल ।

Read Next

डेढ़ घंटे तो पांवटा शिलाई एनएच-707 पर चक्का जाम/…जलभराव समस्या से उखड़े क्षेत्रवासी ।

error: Content is protected !!