News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार के साथ लगती ग्राम पंचायत भवाही, गेहल, डसाकना, दिउड़ी-खड़ाह व बयोंग में सोमवार ओलावृष्टि से सेब की फसल को भारी क्षति पहुंची। बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक हुई ओलावृष्टि से जहां सेब की छोटे फ्रूट अथवा दाने 50 फ़ीसदी तक झड़ गए, वहीं खुमानी, पलम व आड़ू आदि स्टोन फ्रूट्स को भी काफी नुकसान पहुंचा।
इन दिनों खेतों में मौजूद आलू व फ्रांसबीन की फसल भी ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई। क्षेत्र के किसानों के अनुसार गत माह से कृषि विकास खंड संगड़ाह के विभिन्न हिस्सों में तीन बार ओलावृष्टि हो चुकी है, जिससे किसान बागवानों को कोरोना काल मे लाखों का नुक़सान पंहुचा। बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने प्रशासन तथा राजस्व अधिकारियों से इलाके में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कहा।
उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन से ओलावृष्टि से प्रभावित किसान बागवानों की यथासंभव आर्थिक मदद व फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाने की भी अपील की। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, वह ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश नायब तहसीलदार हरिपुरधार का कार्यभार देख रहे तहसीलदार संगड़ाह को दे चुके हैं।
Recent Comments