क्षेत्र के दो दर्जन बार्बर व ब्युटीशियन ने की संगड़ाह में प्रशिक्षण की अपील
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगडाह तथा सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले नोहराधार, हरिपुरधार व बोगधार आदि स्थानों पर नाई की दुकान अथवा सैलून व ब्यूटी पार्लर चलाने वाले दो दर्जन के करीब लोगों की दुकानें बंद होने से यहां कईं लोगों के लंबे बाल व दाढ़ी देखे जा रहे हैं। उक्त धंधे से जुड़े लोगों ने प्रशासन व सरकार से संगड़ाह में कोविड-19 संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने की मांग की। उक्त ट्रेनिंग न दिए जाने तथा पंजीकरण न होने के चलते संगड़ाह बाजार में मौजूद सात ब्यूटीशियन, सैलून व बार्बर का काम करने वालों की दुकानें बंद है।
यहां आम लोगों के अलावा कुछ अधिकारियों के भी बाल व दाढ़ी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कस्बे में महज रिजवान उर्फ राजू नामक एक ही बार्बर की दुकान खुल सकी है, जो मूलतः पांवटा का रहने वाला है तथा वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है। प्रशासन द्वारा न तो अब तक संगड़ाह में प्रशिक्षण दिया गया और न ही यहां रिफ्रेशर कोर्स की डेट डिसाइड की गई है। जिला के नाहन, पांवटा, राजगढ़ व सराहा आदि में हालांकि उपमंडल मुख्यालय पर उक्त काम धंधा करने वालों को ट्रेनिंग दी जा रही है, मगर संगड़ाह व शिलाई में इस तरह का प्रशिक्षण नहीं करवाया जा रहा है।
उक्त धंधे से रोजी-रोटी चलाने वालों के अनुसार नाहन उपमंडल के रेणुकाजी में ट्रेनिंग अथवा रिफ्रेशर कोर्स के लिए उन्हें संगड़ाह से 25 किलोमीटर, हरिपुरधार से 50 तथा नौहराधार से 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, जिला प्रशासन द्वारा ब्यूटी पार्लर व सैलून जैसे काम धंधे से जुड़े लोगों से फिर से रिफ्रेशर कोर्स करवाया जा रहा है तथा तथा वह उपायुक्त सिरमौर से संगड़ाह में प्रशिक्षण करवाने के मुद्दे पर बात करेंगे।
Recent Comments