News portals-सबकी खबर (नाहन )
कोरोना संकट के दौरान कालाअंब में फार्मा उद्योगों सहित सेनेटाइजर का उत्पादन करने वाले उद्योग कामगारों की सुरक्षा को लेकर सर्तक है। कालाअंब के आधा दर्जनों उद्योगों द्वारा अपने कामगारों की स्क्रीनिंग व स्वास्थ जांच करवाई जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ दहशत के इस माहौल में उद्योगों को स्वास्थ जांच की सुविधा देने में नाहन के श्री साई अस्पताल ने अपना सहयोग देकर उद्योगों को राहत पहुंचाई है। साई कापोरेशन के प्रबंधक एनके दूत ने बताया कि उद्योगों में काम कर रहे मजूदरों की सुरक्षा के चलते लगातार कामगारों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है, जिसमें नाहन के श्री साई अस्पताल के निदेशक डा. दिनेश बेदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस गंभीर व दहशत के माहौल में स्वास्थ जांच की सुविधा उपल्ब्ध करवाई। अस्पताल के डा. अमित पटेल अपनी टीम के साथ कंपनी में ही आकर लेबर के स्वास्थ की जांच कर रहे हैं, जो कि बहुत बड़ा सराहनीय कार्य है।
फ्लू के लक्षण दिखने पर छुट्टी पर भेजा जा रहा मजदूर
दवा बनाने वाली कंपनी वारव बाइलॉजिक के प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ जांच के दौरान कोई व्यक्ति किसी प्रकार के फ्लू से ग्रस्त होता है तो उसे तुरंत छुट्टी पर भेजा जा रहा है। साथ ही होम क्वारांटाइन में रहने के लिए बोला जाता है। कोरोना संकट में किसी भी लेबर को बुखार व खांसी है इसकी जांच के लिए लगातार श्री साई अस्पताल के डाक्टर पूरी सुरक्षा से स्क्रीनिंग कर रहे हैं। डाक्टर पीपीई किट पहनकर मजदूरों की जांच करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे में माहौल में भी कालाअंब में उद्योगों में काम कर रहे कामगारों की सुरक्षा व स्वास्थ जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना बेहद ही सराहनीय कार्य है।
Recent Comments