News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में कम बारिश अथवा सूखे के चलते इस साल आधी हुई गेहूं की पैदावार हुई है | जिले के शिलाई और उपमंडल संगड़ाह में इस बार कम बारिश होने अथवा सूखे से गैंहू तथा रवि की अन्य फसलों की पैदावार गत वर्षों से लगभग आधी हुई है। एक तरफ कोरोना की मार झेल रहे अन्नदाता गेहूं अथवा रवि की फसलों मे सूखे से हुए नुकसान से मायूस दिख रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों की बजाए उपमंडल संगड़ाह में फसल देरी से तैयार होती है तथा इन दिनों गैंहू की फसल की कटाई का काम जोरों पर है।
किसान यहां गेहूं के अलावा मटर, टमाटर, लहसून आलू व अदरक आदि नकदी फसलों अथवा सब्ज़ियों की खेती भी करते हैं और इस साल मौसम की मार से अन्य फसलें भी प्रभावित हुई है। ओलावृष्टि से भी कुछ हिस्सों में गैंहू की फसल को नुक़सान पंहुचा। किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा तथा क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश सरकार से क्षेत्र में सूखे से हुए गैहूं की फसल के नुकसान का कृषि बीमा योजना के तहत मुआवजा देने की अपील की।
रमेश वर्मा ने कहा कि, बैकों द्वारा केसीसी ऋण ले चुके सभी किसानों की गैहूं की फसल का बीमा जरूरी किया गया है तथा किसानों से लाखों की किश्त लेने वाले बैंक व बीमा कंपनियां हर साल मुआवजा देने से बचने की कोशिश करती है। उन्होने सूखे से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए तुरन्त पटवारी अथवा राजस्व कर्मीयों को गांवों मे भेजकर किसानों को मुआवजा दिलवाने की अपील सिरमौर जिला प्रशासन तथा हिमाचल सरकार से की। किसान सभा जिला अध्यक्ष ने कहा कि, यदि बैंक, बीमा कंपनियां व राजस्व कर्मी गरीब किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए टाल मटोल करते है तो किसान सभा इस मुद्दे पर निकट भविष्य में प्रदर्शन करेगी।
Recent Comments