News portals-सबकी खबर (शिलाई)
गिरिपार क्षेत्र के आस्था के प्रतीक महासू देवता और शिरगुल देवता के नाम पर क्षेत्र के खुशहाली और हरियाली के लिए मनाए जाने वाला हरियालटी मेला इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया है। गिरि पार्षद के गाता, सूइनल, बोहल, कफोटा, गंगटोली, श्रावण माह की तीन, चार, छह, सात और नौ प्रविष्टि को हर वर्ष मनाए जाने वाले हरियालटी मेले पर इस वर्ष रोक लगा दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के आदेश के बाद इस वर्ष यह सभी मेले स्थगित कर दिया हैं। केवल दो लोग देवता की छड़ी को हरियालटी प्रांगण में ले जाएंगे।
प्रशासन के अनुसार केवल दो लोगों को देवता की छड़ी ले जाने की इजाजत दी गई है। एसडीएम शिलाई हर्ष हरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त सिरमौर के आदेश के अनुसार नियम का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बालीकोटी के पंचायत प्रधान वीजा राम राणा, शिलाई के देवेंद्र धीमान, कांडो की बानो देवी ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार हरियालटी मेलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मात्र दो आदमी देवता की छड़ी लेकर हरियालटी प्रांगण में जाएंगे। पंचायत में पूरी तरह से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Recent Comments