Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

March 6, 2025

हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा कॉलेज के वार्षिक समारोह में मेधावियों को बांटे पुरस्कार, 15 लाख रुपए देने की घोषणा

News portals-सबकी खबर (कफोटा ) उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान ने आज राजकीय महाविद्यालय कफोटा के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार  शिक्षा के स्तर को उन्नत बनाने के साथ-साथ गांव में भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रही है । युवाओं को रोजगार उन्नमुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन प्रशिक्षण, डाटा साइंस व मशीन लर्निंग जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों को आरंभ किया गया है तथा स्कूलों में कृषि और बागवानी को एक अतिरिक्त विषय के रूप में जोड़ा गया है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने शिक्षा, शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह  को याद करते हुए कहा कि कफोटा कॉलेज उन्हीं की देन है उन्होंने हमेशा ही शिक्षा को सर्वोपरि रखा, जिस कारण दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आज भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं।उद्योग मंत्री ने  कफोटा महाविद्यालय के खेल मैदान  के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की  तथा उन्होंने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी आर्थिक परिस्थिति के  कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहा है तो वे  स्वयं अपने खर्च पर ऐसे  बच्चों को शिक्षा  प्रदान करेंगे ।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आज शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में विशेष पहचान रखता है इस क्षेत्र के युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ऐसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई का अपना  वायदा पूरा किया है।  इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भी खोले  जा रहे हैं।
शीघ्र ही शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सतौन में भी राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा,  जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कफोटा में  2 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई  का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका की 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार ने विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए 850 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया है तथा 120 कॉलेज प्रिंसिपल और 483 से अधिक सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई  है। प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र के बीच शिक्षकों के तबादलों पर प्रतिबंध लगाया है, ताकि विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो यह सरकार की कार्यशैली व कार्यकुशलता  को दर्शाता  है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महज एक प्रतिशत की मामूली ब्याज दर पर 20 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है।
विदेश में शिक्षा प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को भी इस योजना में कवर किया गया है। कांग्रेस सरकार ने विधवा, निराश्रित, परित्यक्त और विकलांग महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना शुरू की है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षकों और छात्रों के लिए देश-विदेश में एक्सपोजर विजिट के अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए हैं। सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षकों को पुरस्कृत किया जा रहा है। खिलाडियों की पुरस्कार राशि, आहार और यात्रा भत्तों में वृद्धि की गई है। उन्होंने समाज में  तेजी से बढ़ रहे नशे के  प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से नशे से दूर रहने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि नशे के जाल को तोड़ने का काम केवल हमारी युवा शक्ति ही कर सकती है।

Read Previous

जिला सिरमौर में योजनाबद्ध निर्माण से होगा ग्राम एवं शहर का सही विकास -एलआर वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!