News Portals- सबकी खबर (कुल्लू)
जिला कुल्लू मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने 31 ग्राम हेरोइन सहित हरियाणा निवासी को पकड़ा है। पुलिस चौकी जरी की टीम ने हरियाणा निवासी को 31 ग्राम हेरोइन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली से हेरोइन की खेप लेकर कसोल में बेचने के लिए लाया था। नाके के दौरान जब पुलिस ने व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे यह नशे की खेप बरामद हुई।
ऐसे में अब अन्य राज्यों के तस्करों ने कुल्लू जिला के इन क्षेत्रों को निशाना बनाया है। हरियाणा निवासी आरोपित रामलाल भी यही सोचकर यहां हेरोइन बेचने आया था, जो पुलिस की गिरफ्त में आ गया। हिमाचल प्रदेश में चरस के साथ चिट्टे की तस्करी भी बढ़ गई है। पर्यटन क्षेत्रों सहित सीमावर्ती इलाकों में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है।
आरोपित की पहचान 43 वर्षीय रामलाल निवासी बरान रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि कसोल में हेरोइन के अधिक दाम होने के कारण वह यहां बेचने लाया था। एसपी कुल्लू ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि कसोल व मणिकर्ण घाटी में विदेशी पर्यटकों की भरमार रहती है। यहां पर नशीले पदार्थों की ज्यादा डिमांड रहती है और तस्करों को यहां दाम भी बेहतर मिल जाता है।
Recent Comments