News portals-सबकी खबर (शिलाई) हाटी जनजातीय को लेकर शिलाई में हों रहे प्रदर्शन से खुद हाटी हैरान हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा हैं कि इस वक़्त कौन सा दल हाटी के पक्ष में हैं,आज कांग्रेस समर्थित शिलाई के विधायक को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री, हर्षवर्धन चौहान भी इस बात की ताल ठोक रहे हैं कि हाटी जनजाति की केंद्र सरकार ने सही अधिसूचना जारी नहीं की हैं, एक आदेश में गिरीपार क्षेत्र को जनजाति घोषित करने के आदेश हैं तथा दूसरे अनुसूचित जाति के अधिकार यथावत रहने की बात कही गई है, जिसको लागु करने में प्रदेश सरकार असमजस की स्तिथि में है,हाटी समिति व भाजपा का आरोप हैं कि इसे लागु करने में मन्त्री जी रोड़ा अटका रहे हैं, केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा. अमीचंद कमल, महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री का कहना हैं कि इसमें कोई भी त्रुटि नहीं हैं,केवल राजनीतिक नुकसान के चलते इसे लागु नहीं होने दिए जा रहा हैं| शिलाई में कांग्रेस के इस प्रदर्शन से एक बात तो साफ हैं कि अब कांग्रेस को लगने लगा हैं कि उनकी जमीन खिसकने लगी हैं इस लिए हटियों कि पैरवी करने का बहाना बनाया हैं, जबकि यहां के नेता कैमरे में बयान दे चुके हैं कि वह हाटी को नहीं चाहते, जो भी हो इसका परिणाम लोकसभा चुनाव 2024 में आएगा,लेकिन यहाँ काबिज दोनों दलों कि नीति स्वागत एक बात तो स्पष्ट हैं कि यह दोनों दल हाटी के हितेषी नहीं हैं, केवक राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं, जहाँ इस मुद्दे का शिलाई कांग्रेस विरोध कर रही हैं वहीं हाटी समिति भी भाजपा को खुला समर्थन कर रही हैं, ऐसे ही हाटियों कि पिसाई हों रही हैं|
Recent Comments