डेढ़ करोड़ की उठाउ पेयजल योजना हरिपुरधार का पंप हाउस तैयार नहीं
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
करीब डेढ़ करोड़ की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना हरिपुरधार के लाखों के पंप विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय सगड़ाह के बाहर करीब एक साल से जंग खा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान हालांकि उक्त पंप प्लास्टिक के कवर अथवा तिरपाल से ढके हुए थे, मगर अब बारिश व हवाओं से उक्त कवर भी फट चुके हैं। लोग लाखों की इस सरकारी मशीनरी की दुर्दशा चर्चा का विषय बनी हुई है, हालांकि विभाग के अधिशासी अभियंता के अनुसार यह पंप अभी गारंटी पीरियड में है और बारिश में भी इन्हें जंग नहीं लगता।
विभाग के संबंधित कर्मचारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से लंबित उठाऊ पेयजल योजना हरिपुरधार का पंप हाउस अभी तैयार नहीं हुआ है। पंप हाउस वाली जगह तक सड़क न होने के चलते भी उक्त भारी-भरकम पंपों को ले जाना ठेकेदार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक विभाग अथवा ठेकेदार द्वारा पंप हाउस के लिए सड़क बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है तथा पाइपलाइन बिछाने काम लगभग पूरा हो चुका है। सरकार द्वारा पर्याप्त बजट व पंप उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद विभाग व ठेकेदार की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, लोहे की इस मशीनरी को बारिश व जंग से बचाने के लिए इस पर प्लास्टिक की शीट तक नहीं लगाई गई है।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नौहराधार अरशद मोहम्मद रहमान ने कहा कि, दरअसल पंप अभी गारंटी पीरियड में है और सील्ड होने के चलते यह बारिश में खराब नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि, उक्त एचडी पंप काफी समय तक खुले में रहने के बावजूद खराब नहीं होंगे और सील खुलने तक गारंटी पीरियड में रहेंगे।
Recent Comments