News portals-सबकी खबर (शिमला )
कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत होम आइसोलेटिड मरीजों को स्वास्थ्य संस्थान में ले जाने की आवश्यकता को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को परिवहन के सभी उपलब्ध साधनों का पता लगाने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में तैनात एंबुलेंस के अलावा सेना, अर्द्धसैनिक, ईएसआई व जलविद्युत परियोजनाओं आदि के पास उपलब्ध एंबुलेंस वाहनों का उपयोग कोरोना मरीजों तथा कोरोना संदिग्ध मरीजों की आवाजाही के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित जिलों द्वारा जुटाई गई सभी एंबुलेंसों की सेवाओं के सुचारू परिवहन का खाका तैयार कर लिया गया हैं। इसके लिए 108 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना मरीज जो वर्तमान में घर पर है या कोविड-19 का संदिग्ध मामला है, तो ऐसी स्थिति में एंबुलेंस सुविधा प्राप्त करने के लिए 108 नंबर पर कॉल कर सकता है।
उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को डीसीसीसी, डीसीएचसी और डीसीएच के बीच अंतर स्थानांतरण सुविधा के लिए संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के नोडल अधिकारी वहां उपलब्ध बिस्तरों की सुविधा की पुष्टि करेंगे और कोविड.19 मरीजों के आने के संभावित समय की जानकारी देंगे। मरीजों की मांग के अनुसार संबंधित जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस को तैनात किया जाएगा, ताकि मरीज को कम से कम समय में स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया जा सके और मरीज को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके ।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इन एंबुलेंसों का उपयोग कोरोना मरीजों को उनके घरों से अस्पताल तक ले जाने तथा अंतर स्थानांतरण सुविधा इंटर फेसिलिटी ट्रांसफर के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड सेवाओं में तैनात एनएएस 108 और जेएसएसके 102 सेवा में लगी 123 एंबुलेंसों के अतिरिक्त 9 और एंबुलेंसों को 108 कॉल सेंटर में जोड़ा गया है।
Recent Comments