News portals-सबकी खबर (सोलन)
हिमाचल में कोरोना को लेकर आए नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। विभाग द्वारा इस संबंध मेंं आशा व स्वास्थय कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बचाव हमेशा इलाज से बेहतर होता है।स्वास्थ्य व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में बीएमओ द्वारा ओमिक्रॉन के बारे में लोगों को जागरूक करने को कहा गया। इस अवसर पर जिला वैक्सीनेशन ऑफिसर डा. गगनदीप राजहंस, सुपरवाइजर चेतराम आदि उपस्थित रहे। बीएमओ डा. अजय पाठक ने कहा कि घर से बाहर निकलने से पहले मास्क आवश्य पहने और भीड़भाड़ वाली जगह न जाएं, वही बंद जगह जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही बचाव है अगर हम जागरूक रहे कर छोटी छोटी सावधानियों बरतेंगे तो हम स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं।
जिला वैक्सीनेशन ऑफिसर डा. गगनदीप राजहंस ने कहा कि सैकंड डोज का टीका आवश्य लगवा लें। उन्होने कहा कि आने वाले समय में बच्चोंं का टीकाकरण भी संभावित है जिसे लेकर लोगों को जागरूक करें। उन्होने आने वाले पलस पोलियोंं अभियान को लेकर भी जानकारी दी। बीएमओ डा. अजय पाठक ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए मास्क पहने व भीडभाड से बचे। उन्होने लोगों से आहवान किया है कि वैक्सीन की दोनो डोज आवश्य लगवाएं।
Recent Comments