News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-4 की हरिओम कॉलोनी मे कोरोना पॉजिटिव पाई गई मां-बेटी के परिवार के प्राथमिक संपर्क मे आए 12 लोगों की स्वास्थ्य विभाग ने पहचान कर उनके सैंपल लिए हैं। इनमें अधिकतर परिवार के पड़ोसी और महिला के पति के मित्र शामिल हैं। इसके साथ ही विभाग ने शमशेरपुर स्थित गुरुद्वारा कॉम्पलेक्स में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए 35 लोगों के सैंपल भी लिए हैं। कुल 47 सैंपल को जांच के लिए नाहन मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां से उन्हें सीआरआई कसौली भेजा जाएगा। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
बता दे की कोरोना पीडि़त महिला का पति पड़ोस में एक डेयरी चलाने वाले के संपर्क में आया था, क्योंकि वह वहां से दूध लेता था। इसलिए दूध बेचने वाले परिवार के चार सदस्यों के भी एहतियातन कोविड-19 के सैंपल लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त महिला के पति के कुछ दोस्त भी इसमें शामिल हैं। हालांकि यह भी चर्चा है कि महिला का पति जो एक फार्मा कंपनी मे काम करता है, वह दिल्ली से परिवार के लौटने के बाद भी एक-दो बार कंपनी गया था।
हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद सामने आएगी, क्योंकि व्यक्ति के मुताबिक वह चार मई के बाद घर से बाहर नहीं गया है। उधर, बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने कहा कि गुरुवार को कुल 47 सैंपल कोविड-19 के लिए गए हैं, जिनमें कोरोना पीडि़त परिवार के सीधे संपर्क में आए 12 लोगों के सैंपल भी शामिल हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
Recent Comments