News portalsसबकी खबर (सुंदरनगर)
महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में नशा मुक्त हिमाचल खेलेगा हिमाचल प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच हैल्थ मंडी और सुंदरनगर के बीच खेला गया, जिसमें हैल्थ मंडी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने 15 ओवर में 147 रन बनाए, जिसमें विश्वजीत ने 68 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में आशुतोष ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुंदरनगर की टीम 134 रन ही बना सकी, जिसमें चंद्रिल राणा ने 49 रन का योगदान दिया और गेंदबाजी में जिंदगी ने एक विकेट हासिल किया।
इसमें हैल्थ मंडी की टीम 13 रनों से विजयी रही। दूसरा मैच वेटरिनरी सुंदरनगर सीए हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ। इसमें टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें उन्होंने 147 रन बनाए, जिसमें पंकज ने धीरज ने 28 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीए हिमाचल की टीम 105 रनों पर ढेर हो गई। सुशांत ने 37 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में जितेंद्र ने तीन विकेट, नीतीश ने तीन विकेट लिए इसमें वेटरिनरी ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया।
तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड बनाम सीआरसी सुंदरनगर के बीच हुआ, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का योगदान दिया, जिसमें सतीश ने 14 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में विनय ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 43 रनों पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में सतीश ने तीन विकेट लिए और प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड 63 रन से विजयी रहा।
Recent Comments