News portals -सबकी खबर (नाहन )
सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ0 राजीव सैजल के आगामी 21 व 22 जुलाई के दो दिवसीय सिरमौर प्रवास में आंशिक परिवर्तन किया गया है जिसके तहत स्वास्थ्य मंत्री 21 जुलाई को प्रातः10ः30 बजे नौहराधार में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत दोपहर 12 बजे नये स्तरोन्नत हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी के कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में शिरकत करेंगे और उसके बाद सांय 4 बजे नये स्तरोन्नत किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार के कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में भी शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री इसी दिन सांय 7ः30 बजे नाहन के परिधि गृह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।उन्होंने बताया कि डाॅ0 राजीव सैजल 22 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे उपायुक्त कार्यालय नाहन के बचत भवन में हिमाचल प्रदेश के स्थापना के 75वें वर्ष के आयोजन कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक करने के उपरान्त प्रातः 11 बजे जिला सिरमौर भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे तथा दोपहर 2ः30 बजे डा0ॅं यशवन्त सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण और सांय 3 बजे केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सायं 4 बजे डा0ॅं यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
Recent Comments