News portals-सबकी खबर (शिमला )
जो परिवार पहले चरण में हिमकेयर योजना के अंतर्गत कार्ड नहीं बनवा पाए थे, उनके लिए पहली जनवरी से दोबारा पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ की जा रही है, जो 31 मार्च, 2020 तक जारी रहेगी। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने दी। परमार ने बताया कि जिन परिवारों के पास हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन के कार्ड हैं और इन कार्डों का हिमकेयर योजना के अंतर्गत नवीनीकरण भी करवाया है, उन्हें भी इस अवधि में अपने कार्ड का नवीनीकरण करवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त जिन परिवारों ने हिमकेयर में पहली जनवरी, 2019 के बाद पंजीकरण करवाया है, वह पॉलिसी अवधि पूरी होने पर अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं। विपिन सिंह परमार ने कहा कि लाभार्थी विभाग की वेबसाइट पर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं अथवा लोकमित्र केंद्र में भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपए का शुल्क लोकमित्र केंद्र में जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत पंजीकरण और नवीनीकरण करवाने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दस्तावेज अपलोड करवाना अनिवार्य है।
श्रेणियों के आधार पर निर्धारित दस्तावेजों की सूची भी विभाग की वेबसाइट पर दी गई है। योजना के अंतर्गत निर्धारित प्रीमियम शुल्क शून्य रुपए से लेकर हजार रुपए तक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज का प्रावधान है। प्रदेश में अब तक 5.50 लाख परिवारों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है और 199 अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है, जिसमें 56 निजी अस्पताल शामिल हैं।
एक साल में 55798 को मिली सुविधा
इस योजना के अंतर्गत पिछले एक वर्ष में 55798 लाभार्थियों को 52.57 करोड़ रुपए से अधिक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ मिला है। स्वास्थ्य मंत्री ने पात्र परिवारों से आग्रह किया कि वे शीघ्र योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा लें, ताकि बीमारी के समय इस योजना का लाभ उठा सकें।
Recent Comments