News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थय खंड संगड़ाह में इस माह रेट कोविड सैंपल पॉजिटिविटी दर 40 फीसदी के आसपास रहने तथा एक्टिव केस की संख्या 294 तक पंहुचने के बावजूद यहां मूलभूत स्वास्थय सुविधाए न मिलने से क्षेत्रवासी चिंतिंत है।इलाके में कोरोना पॉजिटिव बढ़ने के मुख्य कारण शादी समारोह व गावों में आयोजित होने वाले अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न किया जाना व गत माह कुंभ मेले से लौटे सभी लोगों के टेस्ट न होना भी समझे जा रहे है। इसके अलावा क्षेत्र के भाजपा नेता गत दो सप्ताह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में निजी ऑक्सीमीटर से कोरोना संभावित वाले लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाना भी इलाके मे सामुदायिक कोरोना संक्रमण का कारण मान रहे है, हालांकि कांग्रेस नेता व विधायक इन आरोपों को राजनीती से प्रेरित बता रहे हैं।
कोरोना विस्फोट की स्थिति के बावजूद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह सीएचसी मे केवल दो डॉक्टर के मौजूद है तथा यहां 108 एंबुलेंस पिछले 3 माह से बंद है। इतना ही नही स्वास्थय खंड के 26 मे से 14 हेल्थ सबसेंटर में एक भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नही है। करीब 90 हजार की आबादी वाले इस स्वास्थय खंड के लिए संगड़ाह अस्पताल में केवल एक आक्सीजन बेड उपलब्ध है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर के अनुसार वह खाली पदों का मामला कईं बार उच्च अधिकारियों अथवा विभाग के समक्ष उठा चुके है।
उन्होने कहा कि, मौजूद संसाधनों के मुताबिक बेहतरीन स्वास्थय सुविधाए उपलब्ध करवाए जाने के प्रयास जारी है। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी के अनुसार हाल ही में यहां कोविड मरीजों के लिए एक निजी गाड़ी हायर कर एंबुलेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है तथा पुराने तहसील कार्यालय मे 10 बिस्तर वाला आइसोलेशन सेंटर भी तैयार किया जा चुका है।
Recent Comments