News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में करीब 9.77 करोड़ की लागत से बनी Hospital Building Premises में महज साल भर में आई बड़ी-बड़ी दरारों से स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी सहमे हुए हैं। अस्पताल परिसर में आई दरारों से यहां बिजली की Underground वायरिंग टूटने से बाहरी हिस्से की दर्जन भर लाईटें सप्ताह भर से बंद है और कर्मचारियों के अनुसार यहां रैलिंग में करंट का भी खतरा बना हुआ है। विडंबना यह है कि, खंड स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सप्ताह भर पहले विभाग व प्रशासन को लिखित पत्र भेजकर खतरे से आगाह करवाए जाने के बावजूद मुरम्मत का काम शुरू होना तो दूर, संबंधित अधिकारी यहां निरीक्षण तक के लिए नहीं पंहुचे। 2 साल के तय अवधि के बावजूद विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से 10 साल में तैयार हुए इस भवन का Inauguration 5 मई 2022 को तत्कालीन Chief Minister जयराम ठाकुर ने किया था। निर्माण कार्य एक दशक तक लटकना इस भवन की लागत 5.40 से 9.77 करोड़ ₹ तक पंहुच गई और दोगुना Budget खर्च होने के बावजूद निर्माण कार्य में ऐसी अनियमितताएं बरती गई कि, साल भर में बाहरी हिस्सा दरकने से कर्मचारी व मरीज सहमे हुए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक कल PWD Minister से अस्पताल भवन का निरीक्षण करवाए जाने का आग्रह स्थानीय नेताओं से किया था, मगर मंत्री का काफिला बाहर-बाहर से निकल गया। लोक निर्माण मंत्री के बाद कल बुधवार को जहां उद्योग मंत्री उपमंडल संगड़ाह के प्रवास पर होंगे, वहीं 5 जून को Deputy Chief Minister क्षेत्र के Visit पर होंगे। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी क्षतिग्रस्त भवन के निरीक्षण तक के लिए राजी नहीं है। BMO संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, Retaining wall व अस्पताल परिसर में Main Gate तक आ चुकी दरारों के खतरे को लेकर गत सप्ताह SDM व ExEn PWD संगड़ाह को अधिकारिक पत्र भेजे जा चुके हैं, मगर अब तक न तो मुरम्मत संबंधी कार्य शुरू हुआ और न ही कोई संबंधित अधिकारी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए पंहुचा। ExEn संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे अधिशासी अभियंता शिलाई नरेंद्र वर्मा ने कहा कि, संगड़ाह में एक्सईएन के साथ-साथ SDO व JE भी नहीं है और Time मिलने पर वह इस भवन का निरीक्षण कर स्थानीय कर्मचारियों को आगामी कार्रवाई को कहेंगे। SDM संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रही तहसीलदार प्रोमिला धिमान ने कहा कि, BMO का पत्र मिलने के बाद अधिशासी अभियंता संगड़ाह को जल्द उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं पौने दस करोड़ की Hospital Building में Xray, अल्ट्रासाउंड व जनरेटर जैसे मूलभूत सुविधाएं तक न होने व 4 की जगह केवल 1 नियमित Doctor होने से भी मरीज अथवा क्षेत्रवासी दुःखी हैं। मौजूद चिकित्सक को OPD व दाखिल मरीजों के इलाज के अलावा पोस्टमार्टम, Medical cirtificate व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम जैसे काम भी देखने पड़ते हैं और Mobile Van के एक अन्य डाक्टर की मदद से जैसे-तैसे काम चल रहा है। वर्ष 2021 मे जानकारी के अनुसार यहां Nursing Staff के आधा दर्जन पद जरूर भरे जा चुके हैं। यहां करीब 35 लाख की लागत से लगे एलीवेटर अथवा Lift को भी विभाग द्वारा बंद रखा गया है। गौरतलब है कि, स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 25 में से 18 Health Subcenter में 1 भी कर्मचारी न होने से इनमें ताले जड़े हैं और क्षेत्रवासी CM सुखविंदर सुक्खू व उनकी Government के व्यवस्था परिवर्तन के दोवों को ढकोसले करार दे रहे हैं।
Recent Comments