News portals-सबकी खबर(कफोटा)
शिलाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र
कफोटा मे बिजली बोर्ड द्वारा पिछले 4 महीने से बिजली के बिल उपभोक्ताओं को नहीं दिए जा रहे है । जिससे आम आदमी पर भारी बोझ पड़ सकता है । जबकि प्रदेश सरकार ने बिजली की दरें भी बड़ा दी है ।
कफोटा क्षेत्र के स्थानीय निवासी ओमप्रकाश,विनोद, सुंदर सिंह, लाल सिंह, बलबीर,सूरत सिंह, शिवि देवी,आत्मा राम,राजु पंडीर, सीमा देवी,दीप चन्द, कपिल आदि ने बताया कि पिछले 4 महीनों से उन्हें बिजली के बिल बिजली बोर्ड द्वारा नहीं किए जा रहे हैं । जिसके कारण आम नागरिक पर बोझ बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे में उन्होंने बिजली बोर्ड के से आग्रह किया है कि उन्हें तत्काल बिजली के बिल उपलब्ध कराएं ताकि समय अनुसार वह उसका भुगतान भी कर सके। एक ओर जहां कोरोना महामारी के काल में गरीब वर्ग के लोग वैसे ही जूझ रहे हैं
वहीं एक साथ 4 महीने का बिल आने पर लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । वही लोगो ने बताया कि एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरें में भी बढ़ोत्तरी की गई है । जहां बिल पहले 300 को था अब वो यदि हर महीने नही दिया तो 1000 रुपये तक देने पड़ सकता है । ऐसे मैं आम जनता को बिजली का बिल चुकाने में समस्या उत्पन्न हो सकती है । लोगों ने बताया कि बिजली बोर्ड द्वारा उपभोक्ताओं को समय अनुसार बिल उपलब्ध ना करवाने पर गरीब लोगों को परेशानी में डाल दिया है ।
उधर, न्यूज़ पोर्टल सबकी खबर ने बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता दर्शन ठाकुर, एसडीओ ,जई सहित तीनो को बार बार संपर्क करने के बावजूद फोन पर उपलब्ध नहीं हो पाया ।
Recent Comments