News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि व बारिश ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। ऊपरी इलाक़ों में इन दिनों, लहसुन, गेंहू, जौ व सरसो की फसलें खेतो में पक कर तैयार है, हालांकि निचले इलाकों में किसानों ने फसलों को काट दिया है।
किसान मुख्य नकदी फसल लहसुन की खुदाई में लगे है तथा ओलावृष्टि ने किसानों का सारा खेल ही बिगाड़ कर रख दिया है। कईं किसानों की गेहूं की फसल भारी ओलावृष्टि के चलते खराब हुई हैं। भारी ओलावृष्टि ने बागबानों पर भी भारी कहर बरपाया है। इन दिनों सेब, आड़ू, पलम व नाशपाती आदि पौधों पर अच्छी फ्लावरिंग आई हुई थी।
ओलावृष्टि के कारण कई बगीचों में करीब 60 फीसदी फ्लावरिंग झड़ गई है। ज्यादा नुकसान उन छोटे बागबानों को झेलना पड़ा है, जिनके बगीचों में पौधों के ऊपर जालिया नही बिछाई गई है। अधिकतर बड़े किसानों ने पहले ही अपने बगीचो पर जालियां बिछा रखी है। देरी से हुई इस बारिश से फायदा होने की बजाए फसल को उल्टा नुकसान हुआ।
Recent Comments