News portals-सबकी खबर (शिमला )
बारिश के साथ तेज आंधी चलने की आज संभावना भी जताई जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 19 जून तक प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश होगी। चाहे मैदानी इलाके हों, मध्यम पर्वतीय क्षेत्र हों या फिर ऊंचाई वाले क्षेत्र हो, ऐसे में हिमाचल प्रदेश में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में प्री-मॉनसून आने का राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया है।स बीच प्रदेश में सभी जगह मौसम अपना असर दिखाएगा। प्रदेश के मध्यम, मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज तूफान और धूलभरी आंधी चलेगी। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर 19 जून तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग ने 16 से 19 जून तक भारी बारिश का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक प्रदेश के कई क्षेत्रों में 64 से 115 मिमी. तक बारिश हो सकती है। यह भारी बारिश नुकसान का भी कारण बन सकती है। बारिश न होने के कारण अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया है।
Recent Comments