News portals-सबकी खबर (शिमला ) हिमाचल प्रदेश में मानसून के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। प्रदेश में पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को संबंधित विभागों की ओर से मौसम को लेकर जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। बरसात में नदी-नालों से दूर रहने व भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों की ओर न जाने की सलाह दी है। ट्रैफिक टूरिस्ट व रेलवे पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बरसात में प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों जैसे ऊपरी शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिला में यात्रा करते समय मौसम और सड़क की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।
Recent Comments