News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर को कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा राज्य में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी इलाकों में 16 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा।
वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 16 नवंबर को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि विभाग द्वारा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 नवंबर तक बारिश व बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगा गया है। इस दौरान प्रदेश में ठंड का प्रकोप ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम साफ बना रहा।
दिन के समय चटक धूप खिली रही, मगर दोपहर बाद शीतलहर चलने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट आई है। केलांग के पारे में सबसे ज्यादा तीन डिग्री तक गिरावट आई है।
इसके अलावा चंबा में दो, डलहौजी व हमीरपुर में एक, भुंतर में भी एक, शिमला, ऊना, धर्मशाला, नाहन, सोलन, कागंड़ा, बिलासपुर के तापमान में भी हल्की गिरावट आंकी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 15 नवंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी
Recent Comments