News portals -सबकी खबर (शिमला)
मुसलाधार बारिश ने हर जगह अपना कहर बरसाया है बारिश के चलते हर जगह नुखसान हो रहें है| नदी नालो में पानी इतना बढ़ गया है की बाड जेसे हालात हो गये है | इस बार के मानसून में जिला शिमला में भी बारिशों ने जमकर उत्पात मचाया है। हालांकि बारिशों के चले दौर में अभी तक जिला में एक भी सडक़, डीटीआर बंद नहीं है और न ही अभी तक पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है। शिमला शहर में ही एसजेपीएनएल की योजनाओं पर इसका असर पड़ा है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के तहत 29 जून से चले मॉनसून सीजन के तहत 33 दिनों में अब तक 21 लोगों की मौत हुई है और 76 लोग घायल हुए, जबकि 3.08 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। मौत के इस आंकड़े में 11 लोग दुर्घटनाओं में काल का ग्रास बने है, जबकि एक भू-स्खलन के कारण, 3 डूबने से, 2 बिजली करंट लगने, खड़ी चट्टान के गिरने से 3 और अन्य 1 मौत शामिल है।
एक पक्का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि 6 पक्के और 8 कच्चे मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है।6 दुकानें, 1 लेबर शेड, चार गोशाला, 1 घराट को नुकसान हो चुका है। जिला आपदा प्रबंधन अध्यक्ष एवं डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि बारिशों से नुकसान तो हुआ है, लेकिन जिला में कोई सडक़ व बिजली ट्रांसफार्मर सहित सिंचाई व पेयजल योजना को नुकसान हुआ है।
Recent Comments