News portals -सबकी खबर (शिमला) हिमाचल में भारी बारिश ने फिर से तबाही मचा दी है। बारिश के कारण जगह भूस्खलन और बाढ़ का सिलसिला जारी है। भूस्खलन न के कारण हिमाचल प्रदेश में 2 एनएच सहित 452 सड़कें फिर से बंद हो गई हैं। इन सड़कों के बंद होने के कारण प्रदेश में यातायात व्यवस्था फिर से प्रभावित हो गई है। लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोलन जिले में चक्की मोड़ के पास मलबा आने से कालका शिमला एनएच फिर बंद हो गया है। इसके अलावा शिमला शहर का सर्कुलर रोड़ और कई सड़कें पेड़ गिरने एवं भूस्खलन से बंद हो गई हैं।बिलासपुर में दगसेच के पास पहाड़ी धंसने से शिमला-धर्मशाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बैरी वाली सड़क से सफर करना होगा। पहाड़ी धंसने से चार-पांच मकान भी जमींदोज हो गए हैं। सड़क समेत तीन-चार वाहन धंस गए हैं। यातायात व्यवस्था बंद होने से एचआरटीसी के भी कई रूट प्रभावित हो गए हैं। वहीं एचआरटीसी की कई बसें प्रदेश के विभिन्न रूटों पर दोबारा से फंस गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा सड़के मंडी जिला में बंद है। मंडी जिला में 233 के बंद है। शिमला जिला में शिमला जिला में 59 सड़के बंद है।बिलासपुर जिला में 40 कर के बंद है। चंबा जिला में 8 सड़के बंद है। हमीरपुर में 28, कांगड़ा में 7 किन्नौर में 5, कुल्लू में 39, सिरमौर में 5, सोलन में 40 और ऊना जिला में दो सड़कें बंद है। हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी फिर से बंद हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 1814 ट्रांसफार्मर बंद है। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 1335 ट्रांसफार्मर बंद है। वही कुल्लू जिला में 28 ट्रांसफार्मर बंद है। हमीरपुर जिला में 445 ट्रांसफार्मर बंद है। शिमला जिला में दो और सोलन जिला में 4 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
Recent Comments