न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरीपार क्षेत्र में अब की बार बारिश ने मचाई अफ़रातफ़री, रविवार को भारी बारिश के कहेर से जहाँ टिब्बी कस्बे में काफी नुकसान हुआ है वही पंचायत बकरास में भी लोगों की लगी फसल की जमीने पानी मे बहे गई है ।
लोगों ने खेतों में टमाटर, अदरक, मक्की , मिर्च की फसले बीज रखी थी। बकरास पँचायत के अधीन आने वाले गांव पिंजवाणा के सालक राम का घराट भी पानी मे बह गया। पंचायत द्वारा निर्मित पुल भी पानी में बह गए है ।
भारी बारिश के चलते स्कूल जाने वाला पुल टूटने से अब बच्चों को स्कूल आने जाने मे अब काफी मुश्किलों का सामना करना पडेगा। बकरास के क्रिकेट खेल मैदान को भी काफी क्षति पहुँची है। पंचायत द्वारा बनाए गए पुल से माटिल,पिंजवाणा, डंगोरी , शिल्लो, बम्बराड, भराईना के लोगो को रोजाना पुल से ही आना जाना पडता है जो कि अब खाले के पानी के बहे गया है । इसके साथ साथ खनियार में भी पुल बह गया और लोगों के फसल समेत खेत भी बहे है ।
उधर , बकरास पंचायत प्रधान श्यामा कला ने बताया कि भारी बारिश से पंचायत के कई लोगो की जमीन पानी मे बाही है ,जिसके चलते किसान की लगी फसल भी बर्बाद हो गई है । प्रधान ने जिला प्रशासन से पँचायत के लोगों को उचित सहायता प्रदान की जाने की मांग रखी है ।
Recent Comments