News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मुख्य बाजार संगड़ाह में दीपावली अथवा फेस्टिव सीजन के चलते सोमवार को जमकर खरीदारी हुई। यहां मौजूद मिठाई, कपड़े, किराना व दीपावली से संबंधित सामान की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई। दुकानदारों के अनुसार गत 2 वर्षों में कोरोना की पाबंदियों के चलते हालांकि कारोबार मंदा रहा, मगर इस बार अच्छी खासी बिक्री हो रही है। सप्ताह का पहला वर्किंग डे होने के चलते भी यहां सोमवार को आम दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है।
स्वयं सहायता समूह सुंदरघाट की महिलाओं द्वारा बस अड्डा बाजार में आज अखरोट, घी, शहद, सब्जियों व दालों आदि लोकल प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। महिलाओं ने बताया कि, सुबह 10 बजे से 2 बजे तक उन्होंने 15,000 की विक्री की तथा इस दौरान सारा अखरोट व शहद बिक गया। गौरतलब है कि, विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 44 पंचायतों मे गठित एसएचजी की महिलाओं द्वारा समिति सभागार में हिमईरा के नाम से सांझी दुकान भी चलाई जा रही है। महिलाओं के अलग-अलग स्वयं सहायता समूह द्वारा अलग-अलग लोकल प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे है और एसएचजी द्वारा तैयार किए जा रहे रोडो जूस, जैम व स्क्वैश की हिमाचल के राज्यपाल द्वारा भी सराहना की जा चुकी है।
Recent Comments