न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा साहिब में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है । शातिर चोर बस में यात्रियों के बैग तक भी नहीं छोड़ रहे हैं। निजी बस से पानी पीने उत्तरा यात्री का जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग शातिर चोर उड़ाया । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शरू ।
जानकारी के अनुसार गुरु की नगरी पांवटा साहिब में बुधवार को सुबह 10:00 बजे जब पंकज मलवीया अपने घर महादेव बस में जा रहा था तब पंकज मलवीया ने अपना बैंग निजी बस महादेव में सीट रोकने के लिए रखा ।उसके बाद पंकज मलवीया पानी पीने के लिए बस से उतरा ,जब तक वापस आता तब तक शातिर चोर ने जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग चुरा लिया ।
चोरी हुआ बैग में दसवीं की मार्कशीट ,12वीं की मार्कशीट ,बीए की मार्कशीट, बीसीए 1 ईयर का सर्टिफिकेट और भतीजे पीयूष के दस्तावेज भी बैग में थे । पंकज मालवीया मूल रूप से गिरीपार क्षेत्र के गांव घूमखर, पोस्ट ऑफिस लोजा मानल तहसील शिलाई का रहने वाला है। वही पंकज मलवीया के लोगो से शोशल मीडया से बस से उठाए गए जरूरी दस्तावेज को ढूंढने में मदद करने की अपील की है ।इस बारे में चोरी हुए बैग की शिकायत पांवटा थाने में दी गई जहाँ पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
उधर पांवटा थाना के इंचार्ज संजय शर्मा ने बताया के चोरी की शिकायत की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस छानबीन में जुट गई है ।
Recent Comments