News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थय खंड संगड़ाह में शनिवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर साढ़े 12 फीसदी रही। स्वास्थय खंड में हुए कुल 88 रेटेड एंटीजन टेस्ट में से 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। विभाग के अनुसार मेडिकल ब्लॉक मे गत माह से अब तक केवल 14 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई तथा यहां 99 एक्टिव कोरोना मरीजों का होम आइसोलेशन मे इलाज चल रहा है।
इससे पहले यंहा शुक्रवार को हुए 38 रेटेड एंटीजन टेस्ट मे से 7, गुरूवार को हुए 39 में से 9, बुधवार को 12 मे से 0, मंगलवार को 25 मे से 9, सोमवार को 35 मे से 6 व रविवार को 9 में से 3 आरएटी सैंपल पॉजिटिव पाए गए। क्षेत्र में कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति के बावजूद उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में 3 माह से 108 एंबुलेंस न होने तथा मात्र एक आक्सीजन बेड व दो ही डॉक्टर होने से क्षेत्रवासी चिंतिंत है।
एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी तथा कार्यवाहक बीएमओ डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, शनिवार को स्वास्थ्य खंड में हुए 88 रेटेड एंटीजन टेस्ट में से 11 पोजिटिव पाए गए। उन्होने कहा कि, इसके अलावा 5 आरटीपीसीआर सैंपल भी हुए, जिनकी रिपोर्ट 2 दिन बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से आएगी।
Recent Comments