Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

यहाँ शेष हिंदुस्तान से अलग अंदाज में मनाई जाती है दूज ,अपनी सास को उपहार भेंट करते हैं दामाद

News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )

सिरमौर जनपद की सदियों पुरानी लोक संस्कृति व परंपराओं को संजोए जाने रखने के लिए मशहूर गिरिपार क्षेत्र में यूं तो हिंदुओं के कईं त्यौहार शेष हिंदुस्तान से अलग अंदाज में मनाए जाते हैं, मगर यहां मनाई जाने वाली दूज की बात ही अलग है। गिरिपार में शेष भारत में मनाई जाने वाली भैया दूज की बजाए सास-दामाद दूज मनाई जाती है। इस दिन दामाद अपनी सासों को गिफ्ट अथवा भेंट देते हैं तथा उनका आशीर्वाद लेते हैं।

शनिवार को गिरिपार के अंतर्गत आने वाले विकास खंड संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ की करीब 135 पंचायतों केे अधिकतर गांव में सास-दामाद दूज मनाई गई। गिरिपार के साथ लगते सिरमौर के सैनधार इलाके में भी यह परम्परा सदियों से कायम है। क्षेत्र में प्रचलित परंपरा के मुताबिक इस दिन दामाद अपनी सास को सौ अखरोट, गुड़, चावल व घी के अलावा अन्य कोई पसंदीदा चीज भी उपहार में दे सकते हैं। क्षेत्र में सास-दामाद दूज की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, घर अथवा प्रदेश से बाहर नौकरी करने वाले फौजी व अन्य दामाद हर हाल में दूज पर छुट्टी लेकर ससुराल पहुंचने की कोशिश करते हैं। किसी दामाद के इस दिन न पहुंचने की सूरत में वह 10 दिन बाद आने वाले ज्ञास पर्व तक सास को उपहार दे सकता है, जिसे स्थानीय बोली में सासु-भेंट कहा जाता है।

संगड़ाह में मिठाइयों की दुकाने चलाने वालों के अनुसार शुक्रवार को जमकर खरीदारी हुई। नवविवाहिता जोड़ों के अलावा वर्षों पहले शादी कर चुके दामाद भी इस दिन अपनी सास को गिफ्ट देते हैं, हालांकि सास चाहें तो अपने दामाद को हर साल इस परंपरा को न निभाने की छूट दे सकती है।

गिरिपार में दूज के अलावा लोहड़ी के दौरान मनाए जाने वाले माघी त्यौहार में जहां एक साथ 40 हजार के करीब बकरे कटते हैं, वहीं ऋषि पंचमी पर महासू भक्त आग से खेलकर इसे अपने अंदाज में मनाते हैं। गुगा नवमी पर श्रद्धालुओं को स्वयं से लोहे की जंजीरों से पीटते हैं तथा दीपावली के एक माह बाद बूढ़ी दिवाली भी देश व दुनिया के हिंदुओं से अलग अंदाज में मनाई जाती है। इन्हीं परंपराओं को आधार मानकर क्षेत्रवासी गिरिपार को जनजातीय दर्जे का मुद्दा पिछले चार दशकों प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं। बहरहाल क्षेत्र में सास-दामाद दूज पारम्परिक अंदाज में मनाई गई।

Read Previous

ध्वाड़ी मे पोड़ोई पर्व पर आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या में नाटियों पर जमकर थिरके दर्शक

Read Next

गिरपार में सप्ताह भर चलती है दीपावली की सांस्कृतिक संध्याएं

error: Content is protected !!