News portals-(डेस्क-संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते डुंगी के ट्रांसफार्मर निकली एक लाइन की तारे काफी अरसे पेड़ से लटकी होने से यहां हादसे का अंदेशा है। जाल के पेड़ अथवा झुरमुट से होकर गुजर रही इन तारों से बारिश के दौरान स्थानीय लोगों के अनुसार कईं बार स्पार्किग भी होती है, जिससे पेड़ की शाखा पर जलने के निशान भी देखे जा सकते हैं। इस वजह से इलाके मे बारिश के दौरान पावर कट भी लगते हैं।
लंबे समय से यहा पेड़ की टहनियां काटने अथवा नया खंबा लगाने जैसे उपाय नहीं किए गए। इतना ही नही यहां ट्रासंफर के बाहर भी तार-बाढ़ जैसी सुरक्षा व्यवस्था नही है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुणाल साहनी ने कहा कि, इस बारे सूचना अथवा फोटो मिलने के बाद उन्होने आज ही संबंधित कर्मचारियों को पेड़ से तारे हटाने के निर्देश दे दिए हैं।
Recent Comments