News portals-सबकी खबर (काजल शर्मा -पांवटा साहिब)
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही एचईएस इंफ्रा प्राइवेट कम्पनी का मामला सामने आया है, जो दबंगई व मनमानी से सड़क मार्ग निर्माण का मलबा लोगों की घासनियों, खेतों, पेयजल नालों, रास्तों, में डालकर नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रही है, साथ ही लोगों की उपजाऊ जमीनों को कई वर्षों के लिए बंजर बनाकर समस्याएं पैदा कर रही है, मामले को लेकर पीड़ित परिवारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रदेश सरकार, जिला उपायुक्त सहित उपमंडलाधिकारी को शिकायत भेजी है, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासनिक अम्ला कुंभकर्णी नीद नजर आ रहा है, इसलिए अपने आसुओं को छुपाने के लिए लोगों के पास कोई सरकारी कार्यालय नजर नही आ रहा है। ग्राम पंचायत नाया की रहने वाली सुमित्रा देवी व उनकी बेटी सुमन के आंसू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही मनमर्जी व बेतरतीव की कहानी बयां कर रहे है, सुमित्रा देवी व बेटी ने झलकते आसुओं के साथ जो दर्द बयां किया उससे किसी भी व्यक्ति का सीना पसीज जाएगा, लेकिन भ्रष्ट तंत्र में लिप्त, लाखों रुपए सेलरी लेने वाला प्रशासनिक अम्ला पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है|
सुमित्रा देवी मीडिया के सामने अपना दुखदर्द सांझा करते हुए बताया कि उनके पास 6 बीघा जमीन है, जिसमे कम्पनी लगातार मलबा फेंक रही है, उन्होंने कम्पनी को अपनी जमीन नहीं दी है, बावजूद उसके भी उनकी घासनी में घास, पेड़, पौधे सहित पशुओं के चारे को बर्बाद कर दिया गया है, उन्होंने कम्पनी की दबंगई व मनमानी को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखित व मौखिक शिकायते भेजी है, लेकिन किसी ने उनके मन की वेदना को त्वज्जो नहीं दी है, और इंसाफ के लिए दर दर ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे है। आए दिन प्रशासन को शिकायते हो रही है, लेकिन समाधान का चिराग कहीं नजर नहीं आ रहा है, ऐसे गंभीर मामलों पर भी यदि प्रशासनिक अम्ला कार्यवाही नही कर पाया, लोगों के आसुओं पर भी प्रशासन का सीना नहीं पसीजा तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्षेत्र का नहीं हो सकता है।
Recent Comments