News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मिश्रवाला पंचायत में अचानक हाई वोल्टेज आ जाने के कारण पंचायत भवन सहित गांव के दर्जनों परिवारों के लाखों के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण स्वाह हो गए। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ग्राम पंचायत मिस्रवाला की विद्युत सप्लाई में अचानक हाई वोल्टेज आ जाने के कारण लाखों के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण स्वाह हो गए। पंचायत भवन में ही सीपीयू, एल ईडी, प्रिंटर, एलसीडी जल कर स्वाह हो गए। इसके इलावा सरवर अली व नाजिम के घर के विद्युत उपकरण पूरी तरह स्वाह हो गए।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, पंचायत प्रधान शुक्रदीन ने बताया कि विद्युत लाइन में अचानक हाई वोल्टेज आ जाने के कारण ये हादसा हुआ है। इस बारे में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। दूसरी ओर पूछे जाने पर हि प्र विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता डीएस ठाकुर ने कहा कि इस बारे में जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। जांच कर आवश्यक कारवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments