News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव मंडोली की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बस अड्डा बाजार संगड़ाह में अपने लोकल प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। मंगलवार से शुरू की गई इस प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा रोड़ोंडेंड्रोंस अथवा बुरास से बनने वाले स्क्वैश, जैम व जूस के अलावा मूड़ा, सत्तू, दालें, नमकीन, पापड़ व चिप्स आदि प्रोडक्ट भी रखे गए हैं।
बता दे कि, गत माह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत क्षेत्र की महिलाओं को रोडो प्रोडक्ट तैयार किए जाने संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। महिलाओं को पंचायत समिति संगड़ाह द्वारा बीडीओ कार्यालय के समीप एक दुकान भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा चुकी है। हिमइरा नामक इस सांझी दुकान मे रोडो स्क्वैश, जूस, जैम, सिरमौरी व्यंजन सत्तू, बड़ियां व मूड़ा तथा विभिन्न तरह के अचार, चटनी, नमकीन, पापड़ व चिप्स आदि लोकल प्रोडक्ट भी उपलब्ध है। उक्त दुकान मुख्य बाजार से कुछ दूर होने तथा यंहा लोगों की आवाजाही कम होनें के कारण महिलाएँ प्रदर्शनी लगाकर अलग अलग जगहों पर भी अपने उत्पादों को बेच रही है। विकास खंड संगड़ाह की घंडूरी, सैंज, देवना, तंदूला, भवाही, लुधियाना तथा अंधेरी आदि पंचायतों के 15 सहायता समूहों की महिलाएं क्षेत्र में अपने घरेलू उत्पाद बेच रही है।
बीडीसी अध्यक्ष संगड़ाह मेला राम शर्मा तथा बीडीओ संगड़ाह सुभाष अत्री ने बताया कि, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन्हे गत माह रोडो प्रोडक्ट तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने के बाद इन्हे एक दुकान बिना किराए के उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि, गत माह विभाग द्वारा संगड़ाह के 30 स्वयं सहायता समूह को बुरास का स्क्वैश, जूस तथा जैम बनाने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था। महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर उत्पादन किए जाने के बाद अब इन्हे मार्केटिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि, विकास खंड संगड़ाह में कुल 152 के करीब स्वंय सहायता समूह है, जिनमे से 15 नियमित रुप से अपने घरेलू उत्पाद बेच रहे हैं।
Recent Comments